बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने के सबसे अच्छे तरीके
बोर्ड परीक्षा जैसे
जैसे नजदीक आती जाती है वैसे – वैसे students का भी
प्रेसर बढ़ता जाता है | लेकिन प्यारे मित्रों tension लेने से
भी किसी समस्या का समाधान नहीं होता , बल्कि
चिंता से और नई मुसीबते बढ़ जाती है| इसलिए
चिंता का रास्ता छोड़कर “चिंतन” , “मनन”, कार्य, पर ध्यान रखें ताकि सफलता की दर बढ़ जाएगी और आप अपने
लक्ष्य में कामयाबी भी समय पर हासिल कर पाओगे |
अकसर यह कहा जाता कि
क्या “राजनीति विज्ञान “ में भी गणित की तरह पूरे मे से पूरे मार्क्स marks प्राप्त
कर सकते है ? तो इसका जबाब में “हाँ” “yes” में ही
दूंगा | क्योंकि किसी भी विषय में ज्यादा अंकों की दर आप खुद
बढ़ा सकते हो और वो भी स्वयं की “इच्छा शक्ति” व “सही रणनीति” और सही समय पर “सटीक
निशाना “ के माध्यम से पूरे में से पूरे अंक अर्थात 100 में से 100 अंक भी प्राप्त
कर सकते हो |
जैसा की आपने
अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक और प्रेरक शिव खेड़ा का कथन याद होगा कि- “ जीतने वाला कोई
अलग कम नहीं करता बल्कि हर कम को अलग ढंग से करता है |”
अच्छे
अंक प्राप्त करना है तो यह “आइसक्रिम “ खाएँ !
यह “आइसक्रिम” उन विधार्थियों और
प्रतियोगियों के लिए है जो बोर्ड या अन्य किसी भी परीक्षा की तैयारी में जुटे है
अब वो विषय चाहे राजनीति विज्ञान हो या अन्य कोई भी विषय सभी के लिए फायदेमंद हो
सकता है |............दोस्तों यह
कोई साधारण आइसक्रिम नहीं है इसको खाने के बाद आपकी सफलता दर बढ़ सकती है
...... तो चलो खाते है ....”आइसक्रिम “
1 आ – “आत्मविश्वास “:-
प्यारे मित्रों किसी भी कार्य की सफलता तब बढ़
जाती है जब आप उस कार्य को पूरे आत्मविश्वास से करते है | परीक्षा में आपको अपना आत्मविश्वास अंतिम समय तक आत्मविश्वास बनाए रखना जरूरी
है ताकि आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके |
2 ई – “ इच्छा शक्ति “ :-
दोस्तों बोर्ड
परीक्षा में आपको अपनी इच्छा शक्ति पर काबू रखना है इच्छाएँ अनंत है पर आपको अपना
“लक्ष्य पर वर्णित इच्छा “को ध्यान रखना है ताकि आप उस विषय में शतक लगा सकें और
इच्छा शक्ति पूरी कर सकें |
3 स – “ सकारात्मक सोच “ :-
दोस्तों
परीक्षा के दौरान आपको केवल सकारात्मक विचार ही अपने दिमाग में रखने है और अनर्गल
विचारों या अफवाहों को पास में ना भटकने दें क्योंकि आपकी सकारात्मक ऊर्जा ही आपको
लक्ष्य तक पहुँचा सकती है |
4 क्रि – क्रियाशीलता :-
आपको अपने कार्य
के साथ क्रियाशील बनकर रहना है परीक्षा संबंधी जो भी सामग्री उपयोगी मिले उस पर
अध्ययन करें , और उसे नवीन तरीके से
उत्तर पुस्तिका में अपने शब्दों में प्रस्तुत करें ताकि आपको अपनी मौलिकता का
अतिरिक्त फायदा मिल सके |
5 म – मनोबल :-
दोस्तों कई बार देखा है कि
प्रतियोगी छात्र-छात्राएँ अंतिम समय में अपना आपा खो देते है और सफलता मिलते मिलते
रह जाती है | ऐसे में आपको अपने लक्ष्य
के प्रति अंतिम समय और पूरे समय का सदुपयोग करते हुए डटे रहना है औए मनोबल को बनाए
रखना है ताकि जीत आपके कदमों में हो |
राजनीति विज्ञान(Political Science) की तैयारी कैसे
करें !
राजनीति विज्ञान विषय बहुत ही सरल और सटीक
है जिसमें High score या यूँ कहा जाए की सबसे ज्यादा अंक प्राप्त किए जा सकते
है| इसके लिए किसी भी कार्य
को करने से पहले हमें उस कार्य पर आपका फोकस होना जरूरी है | ताकि आगे की रणनीति पर काम किया जा सके|
प्रश्न-पत्र
के बारे में पूरी जानकारी हो
राजनीति विज्ञान विषय में सी बी एस ई
बोर्ड आधारित परीक्षा में वर्तमान में 100 अंक का पेपर होता है , इस प्रश्न-पत्र के बारे में परीक्षार्थी को पूरा अध्ययन बारीकी से करना
होगा ताकि पूरे अंक मिल सके | हर प्रश्न का महत्व होता है और
1 और 1 मिलकर 11 भी बनते है और 2 भी बनते है |राजनीति
विज्ञान में निम्नलिखित पेटर्न पर आधारित पेपर आता है जिसका ध्यान पूर्वक अध्ययन
कर उत्तर देने है -
प्रश्न संख्या 1
से 5 तक प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है ,
प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 20 शब्दों से अधिक नहीं होना चाहिए |
प्रश्न संख्या 6
से 10 तक प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का है ,
प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 40 शब्दों से अधिक नहीं होना चाहिए |
प्रश्न संख्या 11
से 16 तक प्रत्येक प्रश्न 4 अंकों का है ,
प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 100 शब्दों से अधिक नहीं होना चाहिए |
प्रश्न संख्या 17
से 21 तक प्रत्येक प्रश्न 5 अंकों का है ,
प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 150 शब्दों से अधिक नहीं होना चाहिए |
प्रश्न संख्या 22
से 27 तक प्रत्येक प्रश्न 6 अंकों का है ,
प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 150 शब्दों से अधिक नहीं होना चाहिए |
सी
बी एस ई बोर्ड परीक्षा
में अपना सकते है यह उत्तर लिखने का तरीका
परीक्षार्थियों
को राजनीति विज्ञान विषय में बोर्ड परीक्षा में निम्न तरीकों से उत्तर लिख सकते है
ताकि high score अधिकतम अंक प्राप्त कर सकें .........
- प्रश्नों की शब्द सीमा का ध्यान रखते हुए ही उत्तर दें |
- प्रश्न में जो पूछा है उसी का उत्तर दें | प्रश्न से दूर कोई उत्तर न लिखें |
- सभी प्रश्नों का उत्तर देने का प्रयास करे | कोशिश करे कोई भी प्रश्न छूटे नहीं |
- भारत , विश्व के मानचित्र को ध्यान से पढ़कर जाएँ और धैर्य व समझ से उत्तर दें |
- पैसेज का ध्यानपूर्वक अध्ययन करके उत्तर दे, क्योंकि इसमें प्रश्नों का उत्तर उसी पैसेज में छुपा है |
- कार्टून से संबन्धित प्रश्नों का उत्तर कार्टून की प्रकृति को समझ कर दे , परीक्षा पूर्वक महत्वपूर्ण कार्टून्स का धैर्यपूर्वक अध्ययन करके जाएँ |
- उत्तर starting करके हमेसा बिन्दुवार points में लिखें ताकि अंको शानदार बढ़ोतरी हो सके |
- बड़े प्रश्नों का उत्तर लिखते समय सबसे पहले starting अच्छी तरह करे ....इसके उपरांत points में उत्तर लिखें .....उत्तर के अंत में सारांश लिखना ना भूलें .....
- रणनीति से तैयारी ही आपको "मेरिट" में पहुँचा सकती है |
Excellent tips
ReplyDeleteExcellent martiral for Exam Parectice
ReplyDeleteThanks
DeleteNice sir
ReplyDeleteThanks
thanks
DeleteIt's awesome. Here students can do practice to prepare there exams.
ReplyDeleteथैंक्स
DeleteSend more material for us sir
ReplyDeleteबिलकुल ....आप पढ़ते रहो जितना हो सकेगा भेजता हूँ
DeleteIt is good
ReplyDeleteथैंक्स
Delete